अररिया, अगस्त 5 -- नरपतगंज(अररिया), एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह पंचायत के कन्हैली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़क की घटना में दोनों पक्षों से महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया जहा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। वहीं घटना मामले में दोनों पक्षों के द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया। हालांकि मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में हुए झड़प में कन्हैली निवासी नीलम देवी, अनमोल यादव, सुनील कुमार, अमित कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि ...