भागलपुर, अप्रैल 19 -- अररिया । संवाददाता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित एससी, एसटी कर्मचारी संघ का जिला सम्मेलन शुक्रवार की देर शाम को समापन हुआ। इस अवसर जहां संघ की मजबूती पर चर्चा हुई। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डूमर लाल बैठा द्वारा निर्मित अंबेडकर सेवा सदन भवन के कथित अतिक्रमण को लेकर संघ के अधिकारियों ने नाराजगी जताई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भवन पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा जबरन कब्जा कर वर्ग संचालन किया जा रहा। कहा तो यहां तक गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक ने जब आंबेडकर सेवा सदन भवन देखना चाहा तो जान बुझकर मेन गेट बंद कर दिया गया। कार्यक्रम के संबंध में संघ की जिला सचिव सह सहायक निदेशक जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुबोध कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अगुवाई कर...