भागलपुर, दिसम्बर 29 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। शीतलहर का असर दैनिक मजदूरी करनेवालों पर भी देखा जा रहा है। शीतलहर के कारण मजदूरों की मजदूरी पर आफत आ गई है। काम नहीं मिलने की वजह से मजदूरों की मजदूरी मारी जा रही है। इससे उनके समक्ष रोजी रोटी की भी समस्या आ रही है। गांवों में अभी कोई काम नहीं होने से मजदूर बैठे रह जा रहे हैं। ठंड के कारण मजदूर कहीं काम करने नहीं जा रहे है। शीतलहर में अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है, जिससे ई-रिक्शा, टेम्पो चालक ,ठेला चालक को भी ग्राहक जल्दी कहीं जाने के लिए नहीं मिल रहे हैं। ई.रिक्सा चालक मो.जसीम, मो.राजा, रौशन,दीपक सुनील,विक्की आदि ने बताया कि ठंड में लोग जल्द कहीं बाहर आ जा नहीं रहे हैं। दिनभर में एक दो बार ही सवारी कहीं जाने के लिए मिल रहे हैं। इससे हमलोगों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। पिछले ...