भागलपुर, दिसम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि साल के अंतिम सप्ताह में सर्दी का सितम ओर बढ़ गया है। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में दिन भर कोहरा छाया रहा। हल्की पछुआ हवा के बहने से मोसम में शीतलहर जैसा हालात बना रहा। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बढ़ते ठंड के कारण सड़कों पर आवाजाही कम देखी गई। बाजारों में भी चहल पहल कम देखा गया। ठंढ़ के कारण अस्पताल सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भीड़ भाड़ कम देखी गई। सुबह से मोसम साफ रहने के बावजूद ठंड का सितम जारी रहा। दिन भर भागवान सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। लगातार ठंड के कारण लोग घर में दूबके दहे। लोग अपने आगन व दरवाजे पर अलाव जला कर ठंड से बचने के जुगाड़ में दिखे। आवश्यकता पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। ठंड से बचने के लिए लोग चौक चौराहे पर अपने स्तर से ही अलाव लगा कर बचाव करते दिखे। हलांकि प्रशासन के ...