भागलपुर, नवम्बर 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार से लगे नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कुर्साकांटा से लगे सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। अररिया जिले के भारत नेपाल को जोड़ने वाली सीमा को पूरी तरह बंद कर दिया है। एसएसबी और पुलिस के द्वारा गश्ती और जांच अभियान जोरों से चल रही है। चप्पे चप्पे में एसएसबी सहित असम पुलिस बल के जवान बोर्डर पर मुस्तैद हैं। वहीं नेपाली पुलिस भी निगरानी कर रही हैं। हालांकि एमरजेंसी सेवाएं चालू है। एसएसबी 52 वीं वाहिनी कुआड़ी बीओपी के इन्सपेक्टर उमेश कुमार ने चुनाव आयोग के आदेश व डीएम के निर्देश पर सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हर एक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी ...