भागलपुर, सितम्बर 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। एसएसबी की 52वीं वाहिनी सी कंपनी के जवानों ने सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा डुमरिया रजोला चौक से पश्चिम पानी टंकी के निकट झोपड़ी में अवैध रुप से भंडारित 52 बोरा यूरिया जब्त किया है। सहायक कमांडेंट माहित भार्गव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 171 के निकट भारतीय क्षेत्र रजोला चौके पश्चिम पानी टंकी के निकट झुपड़ी में तस्करी के लिए यूरिया भंडारित किया गया है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए निरीक्षक एलएस मीणा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा गया। झोपड़ी में लावारिश अवस्था में 52 बोरा यूरिया जब्त किया गया। प्रत्येक बोरा में 45 किलो यूरिया था। स्थानीय लोगों से भंडारित यूरिया के बारे में पूछ ताछ किया गया, लेकिन उसके बारे में...