भागलपुर, अगस्त 16 -- अररिया । वरीय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्राचार्य (प्रभारी) ई अभिजीत कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और योगदान का स्मरण कराया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में एक देशभक्ति मार्च निकाला, जिसमें सभी ने तिरंगे के साथ नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता और गौरव का संदेश दिया। मौके पर मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया । इसमें हर वर्ष के तीन-तीन मेधावी छात्र शामिल थे। इससे पूर्व छात्रों ने भाषण देकर स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। मौके पर सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि मेहनत, अनुशासन और नवाचार के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और...