भागलपुर, सितम्बर 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की ओर से शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप मनाया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा राधा कृष्ण जी के तेल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक तथा आस्थावान हिंदू थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा और देश के युवाओं के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। समारोह को न...