अररिया, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की अररिया ईकाई मेरा युवा भारत द्वारा गुरुवार को स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर में तीन दिवसीय भविष्य युवा नेता बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी एवं जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, डाइट के प्राचार्य आफताब आलम ,चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक विद्यासागर केशरी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। वही चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि आजादी 100 वीं वर्षगांठ वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को मद्देनजर रखते हुए युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास जरूरी है...