अररिया, जुलाई 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए सावन मास का पहला दिन खास रहा है। पहली बार लाभार्थियों को 400 रूपये की जगह 1100 रुपये अर्थात तीन गुणा बढ़ी हुई पेंशन की राशि खाते में ट्रांसफर होते ही लाभुकों के चेहरे खिलने के साथ घरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में 18 हजार 997 लाभुकों को कुल दो करोड़ 8 लाख 96 हजार सात सौ रुपये मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी मीरा देवी, रुकैया खातुन, गुलिया देवी, सझिया देवी, राम कुमारी देवी आदि ने कहा कि पहले चार सौ रुपया मिलता था, लेकिन इस बार 1100 रुपये खाते में प्राप्त हुए हैं। इससे परिवार का काफी फायदा होगा। अपनी दवाईयों के साथ जरुरी चीजों को भी समय पर खरीद पाएंगे। वहीं रजानन्द मंडल, कैलू मंडल, दयानन्द यादव, सुल्तान...