अररिया, जून 27 -- अररिया, एक संवाददाता। एसएसबी के 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रसाद सिंह की पहल पर ब्रह्माकुमारी की ओर से एसएसबी कैंप में मेडिटेशन कार्यक्रम रखा गया। मौके पर राजयोगिनी उर्मिला बहन ने कहा कि भारत सरकार और ब्रह्माकुमारी के सहयोग से प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए यह विशेष अभियान मध्य प्रदेश के सभी जिलों में संपन्न होकर बिहार में प्रवेश किया है। अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे बीके हरीश भाई बीके सोनिका बहन शैफाली बहन ने विस्तार से प्रशासन को दुरुस्त करने की जानकारी दी। सोनिका बहन ने जवानों को संबोधित करते कहा कि आप स्वयं अनुशासित हैं और आपकी वजह से ही सभी शांति से जी रहे हैं। लेकिन आपसे निवेदन है कि आप ब्रह्म मुहूर्त में एक घंटा मोबाइल से दूर रहे और अपनी आत्मा को श्रेष्ठ संकल्प दे कि मैं श्रेष्ठ आत्मा हूं। मैं सद...