अररिया, जुलाई 9 -- नरपतगंज/ बथनाहा, एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों के द्वारा तस्करी का 5250 फेयर एंड लवली जब्त कर एसएसबी कैंप लाया गया। इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। इसे जवानों ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी अनुसार 56वीं वाहिनी एसएसबी.बथनाहा के कार्यक्षेत्र में सुचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना के कार्यक्षेत्र गांव लेहारी टोला वार्ड नं 09 में मंगलवार को भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 191/5 के नजदीक भारत साइड तस्करी का नेपाली ग्लो और फेयर लवली 5250 पीस जिसका एक पीस का वजन 09 ग्राम था जिसे स्पेशल नाका टीम द्वारा जब्त किया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद को कस्टम आफिस फारबिसगंज सुपूर्द किया ...