भागलपुर, जुलाई 19 -- बथनाहा । एक संवाददाता एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के बी.ओ.पी.दामादीघी के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव बैजनाथपुर में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में डॉ. घनश्याम पटेल उप-कमांडेंट (पशु चिकित्सा) क्षेत्रक मुख्यालय स.सी.ब.पुर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की नि:शुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में 41 सीमावर्ती पशुपालक के 189 पशु लाभान्वित हुए। और 21 पशुओं को टिकाकृत भी किया गया। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराह...