अररिया, जुलाई 18 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के गोपालनगर गांव की 15 वर्षीया किशोरी बीबी लाडली ने बंधन बैंक के ऋृण के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जान मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। दर्ज केस में मो. रेजा, मो. शमशाद, मो. आजाद, समशेर व बीबी फरहाना को आरोपित किया गया है। घटना बीते 15 जुलाई की है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी मां बीबी अफसर गांव की बीबी फरहाना के माध्यम से बंधन बैंक का ऋृण ली थी। कुछ दिन के बाद उनकी मां की मृत्यु हो गई। तत्पश्चात बैंक द्वारा ऋृण माफ कर दिया गया। इसके बावजूद ऋृण का रुपये मांगा जाता रहा। इसी क्रम में बीते 15 जुलाई को उक्त नामजद लोगों ने आंगन आकर अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट शु...