भागलपुर, अगस्त 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता । राजकीय पालीटेक्निक अररिया में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशे की समस्या विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वक्ता डॉ श्रवण कुमार (न्यूरो साइकिएट्रिस्ट स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, सदर अस्पताल मधुबनी एवं पूर्व अससिस्टेंट प्रोफेसर जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्राचार्य प्रो अभिजीत कुमार ने की। संचालन मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ परमेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वालों में प्रो अशोक दास, प्रो कोमल कुमारी, प्रो फ़ौजिया प्रवीण, डॉ टिंकू अली, श्री आर्यन, श्री शैलेश मिश्रा एवं संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । विशिष्ट वक्ता डॉ श्...