अररिया, जून 27 -- अररिया, निज संवाददाता। इण्डेफ (पूर्व) के पूर्व उपाध्यक्ष,बेसा के पूर्व महासचिव व पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डा सुनील कुमार चौधरी ने चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित थर्ड इन्टरनेशनल कान्फ्रेस ऑन पब्लिक पॉलिसी एण्ड मैनेजमेंट में दो शोध पत्र प्रस्तुत कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का परचम लहराया है। डॉ. चौधरी के शोध पत्र का शीर्षक था द नेक्सस बिटवीन क्लाइमेट चेन्ज एण्ड पब्लिक हेल्थ:ए नेशनल ओवरभ्यू वीथ पर्सपेक्टिभ फौर बिहार और इम्पैक्ट असेसमेंट स्टडी ऑफ इम्प्रुभ्ड रोड मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ बिहार आपदारोधी। पर्यावरण के अनुकूल एवं संक्षरण रोधी समाज निर्माण के लिए कृतसंकल्पित और विज्ञान एवं तकनीक के विभिन्न पहलुओं को समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने को कटिबद्ध डा चौधरी ने प्रथम शोध ...