अररिया, जून 13 -- अररिया, निज संवाददाता। नौकरी दो या सत्ता छोड़ो आंदोलन को लेकर गुरुवार को अररिया में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया।इसके बाद नियोजन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल से नियोजन कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा, युवा कांग्रेस, सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर संयुक्त रूप से नियोजन कार्यालय और समाहरणालय परिसर में धरना दिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में अररिया के कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान,यूथ क...