अररिया, जुलाई 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बेंगलुरू के चौमंडी नगर में एक तीन मंजिला बिडिंग में पेंट करने के दौरान नीचे गिरकर एक 23 वर्षीय युवा मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मो इनामुल कुर्साकांटा प्रखंड के गरैया लैलोखर निवासी मो वारिश का बेटा था। सोमवार को मो इनामूल का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। परिजनों व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में खुर्शीद अनवर व पूर्व पंचायत समिति सदस्य इमाम हसन ने बताया कि साढ़े तीन माह पूर्व इनामुल बेंगलुरू मजदूरी करने गया था। वह वहां पर रंग पेंट का काम करता था। अन्य दिनों की तरह शनिवार को काम पर गया और तीसरे मंजिल पर रस्सी का झूला बनाकर पेंट कर रहा था। इस दौरान रस्सी के टूटने पर तीसरे मंजिल से नीचे गिर कर बूरी तरह जख्मी हो गया। दोस्तों ने जख्मी हालते में बगल के ए...