भागलपुर, नवम्बर 6 -- अररिया, निज संवाददाता। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अररिया शहर के आजाद एकेडमी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश जी नहीं, ब्यूरोक्रेट्स अमित साह और नरेंद्र मोदी सरकार चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नफरत बांटना जानते हैं। हिन्दुस्तान की जनता को भाइयों से भाई से एक जात से दूसरे जात को लड़ाना जानते हैं। उनका एक ही लक्ष्य है अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाना। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी जंगल राज की बात करते हैं, जबकि असली जंगल राज दिल्ली में है। पूरे बिहार के लोग जानते हैं कि नीतीश जी यहां सरकार नहीं चलाते हैं, ब्यूरोक्रेट्स व अमित साह, नरेंद्र मोदी बिहार की सरकार चला रहे हैं। अमित साह ने कहा कि बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं है। जबक...