अररिया, जुलाई 9 -- अररिया, निज संवाददाता। ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने अपनी मुख्य मांगों के समर्थन और केंद्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है ।इसके साथ ही बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वाहन किया गया है। जन जागरण शक्ति संगठन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, नरेगा संघर्ष मोर्चा, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन इस आम हड़ताल और बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। जन जागरण शक्ति संगठन के सचिव आशीष रंजन में कहा कि देशव्यापी आम हड़ताल और बिहार बंद के समर्थन में बुधवार को श्रमिकों की एक रैली बस स्टैंड से चांदनी चौक होते हुए धरना स्थल पर जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...