अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया आरएस स्थित मंडल कारा के समीप मंगलवार को भाकपा माले ने चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतदाता गहन पुनर्रिक्षण को लेकर प्रेस वार्ता कर कहा कि वोटबंदी नहीं सहेगा बिहार। भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि पूरे बिहार चल रहे विशेष मतदाता पुनर्रिक्षण कार्यक्रम भाजपा प्रायोजित है।निर्वाचन आयोग के कंधे पर बंदूक रख कर एनडीए सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों के वोट देने के अधिकार को छीनने का षड्यंत्र कर रही है।इसे जनता भलीभांति समझ रही है। आने वाले समय मे भाजपा का पूरे देश से दलित, अल्पसंख्यक व अन्य शोषित वर्ग को पुरी तरह से वोट देने के अधिकार से वंचित करना असल मकशद है।आज के समय 50 पचास प्रतिशत से अधिक लोगों के पास आधार व राशन कार्ड के अलावा कोई अन्य प्रमाण नही है।माले जिला सचिव ने सवाल किया कि क्या वे लोग देश...