भागलपुर, नवम्बर 22 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। इस दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपभोग किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पलासी के जेई राजेश कुमार द्वारा पलासी थाना में अलग अलग गांवों के नौ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि उक्त सबों का विद्युत विभाग की बकाया राशि नहीं जमा करने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। फिर भी उक्त लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी कर उपयोग कर रहा था। इससे विभाग को काफी राजस्व की क्षति हो रही थी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्...