अररिया, जुलाई 14 -- नरपतगंज (अररिया), एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर लक्ष्मीपुर चौक के समीप रविवार को अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क को बांस बल्ले से घेर कर सड़क पर आगजनी कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि पिछले 48 घंटे से बिजली ठप रहने के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली विभाग की मनमानी के कारण लगातार यह समस्या उत्पन्न हो रही है। विभाग में अगर किसी से शिकायत भी की जाती है तो कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता। करीब दो घंटे तक सड़क बाधित रहने के कारण दोनों और वाहनों की कतारे लग गई। फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया। इस संदर्भ में बिजली विभाग के...