अररिया, जून 17 -- रानीगंज, एक संवाददाता। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली पावर कट के साथ साथ लो वोल्टेज की समस्या से आमलोग परेशान हैं। जबकि लोगों की शिकायत रहती है कि बिजली विभाग के कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। सोमवार को घघरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ और नौ के दर्जनों उपभोक्ताओं ने प्रखंड प्रमुख के आवास पर जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए उपभोक्ताओं को प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा व प्रमुख पति मोईदुर्रह्मान ने समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कनिय अभियंता व प्रखंड प्रमुख को घघरी पंचायत के वार्ड आठ और नौ में बिजली की लौ वोल्टेज, जर्जर वायरिंग आदि की समस्याओं से अवगत करवाया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में मोहम्मद साजिद, नौशाद, रेहान, अबुजर, अफजल, शाहिद, रब्बान, तोसिब, हास...