अररिया, जुलाई 23 -- बथनाहा, एक संवाददाता। भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। विद्युत की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्रवासियों का हाल बेहाल है। बथनाहा सहित अमौना दीपोल, सोनापुर, मीरगंज आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बारिश होने के बाद काफी खराब हो जाती है। इस दौरान घरों में लगे लाईट, कूलर व पंखा आदि उपभोक्ताओं को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। बिजली आपूर्ति की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार से ही बिजली आपूर्ति की लचर स्थिति है। लोगों का मोबाईल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कट की समस्या बनी रहती है। कई बार तो हल्की बारिश होते ही बिजली कट जाती है, जबकि मेंटेनेंस के नाम पर लगातार विद्युत कर्मी कार्य करते रहते हैं इसके बावजूद बिजली आपूर्ति की क्षेत्र में व्यवस्था लचर है। क...