भागलपुर, जुलाई 22 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने आमजन त्रस्त है। हल्की बारिश होते ही दस से 15 घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। स्थिति इतनी विकराल होती जा रही है कि उपभोक्ताओं का सब्र टूटता जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे बिजली विभाग के विरोध में ग्रामीणों व जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भरगामा विद्युत उपकेंद्र के समक्ष प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भरगामा में पदस्थापित बिजली विभाग के जेई का स्थानांतरण हुआ है उसी दिन से भरगामा बिजली की आपूर्ति काफी लचर हो गई है। प्रतिदिन क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। दिनभर में कुछ घंटे ही बिजली मिलती है। वह भी अनियमित रूप से। इस वजह से न केवल घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं। बल्कि व्यवसाय और कृषि कार...