अररिया, जुलाई 2 -- भरगामा, ए.सं.। भरगामा प्रखंड के उपभोक्ताओं को अब बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को भरगामा स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की क्षमता विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए पुराने पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को हटाकर दस एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में लोड बढ़ने के बावजूद सुचारू एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इस ट्रांसफार्मर परिवर्तन कार्य के दौरान उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की आपूर्ति सुबह नौ बजे से ही बाधित है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से भरगामा, रामपुर, मानुलहपट्टी, पैकपार, रघुनाथपुर उत्तर, रघुनाथपुर दक्षिण, सिरसिया हनुमानगंज, सिरसिया कला, महथावा, जयनगर, कुशमौल, शंकरपुर, और सिमरबनी समेत कई इलाके प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में र...