अररिया, जून 27 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को नरपतगंज क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फारबिसगंज बीडीओ, नरपतगंज बीडीओ सेमत कई थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि कोई भी समस्या दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त वरीय अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने बाढ़ के दौरान सतर्कता बरतने और एक-दूसरे को जागरूक करने की अपील की गयी। सीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि बाढ़ से बचाव में सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है। स्वयं सतर्क रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी सतर्क करें। बाढ़ अधीनस्थ क्षेत्रों में स्थित बाढ़ शरण स्थली, राहत शिविरों और सामुदायिक रसोई केंद्रों का समय से पूर्व निर्धारण कर लिया जाए। ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न ...