अररिया, जून 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में संभावित बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पिपरा, कुशमाहा, अमहारा सहित परमान नदी किनारे के कई संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ललन कुमार ठाकुर एवं संबंधित पंचायतों के राजस्व कर्मचारी भी एसडीओ के साथ मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बांधों की क्षतिग्रस्त स्थिति, परमान नदी में जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न संकट तथा नुकसानग्रस्त क्षेत्रों से जुड़ी वास्तविकता को साझा किया। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से पूर्व सभी क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मती कार्य को ...