भागलपुर, जून 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 में बासोबासी जमीन के विवाद में मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर रुबेदा खातून पति मो नसीम ने दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। रुबेदा ने बताया कि 20 मई की शाम में वे हटिया से घर गई थी। डहुआबाड़ी के मो अधिकलाम पिता स्व सफुल ने बताया कि बासोबासी जमीन का फैसला कब करोगी। इस पर मैंने कहा कि पंचायत स्तर से तो फैसला हो गया है। तुम क्यों नही मान रहे हो। इससे बाद वह उलझ गया। इस बीच जुगनू खातून आकर गाली गलोज करने लगी। अधिकलाम ने गाली गलौज करते हुए बाल पकड़ कर जमीन पर पटक कर लात मुक्का से मारपीट करने लगा। बचाने आई मेरी बेटी गुडिया खातून को भी मार कर चोटिल कर दिया। इसके साथ ही गले में पहने चांदी का चेन और हाथ में पहने वांदी का...