भागलपुर, जून 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय पटेगना में बाल विवाह को रोकने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस जागरुकता अभियान में ताराबाड़ी थाना पुलिस, स्थानीय गणमान्य लोग, शिक्षक, छात्र छात्रा, पंडित मौलवी आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस अररिया,जस्ट राइ्ट फॉर चिल्ड्रेन व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ताराबाड़ी थानेदार प्रेमचंद कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है। बाल विवाह करने या उसमें शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को सजा हो सकती है। इसमें कारावास और जुर्वाना शामिल है। थानेदार ने लोगों से बाल विवाह को रोकने में सहयोग करने की अपील करते हुए अभिभावकों से बच्चों व बच्चियों को अच्छी व गणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करें, ताकि सुरक्ष...