भागलपुर, जनवरी 3 -- अररिया । विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में शनिवार को कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान में प्रोटेक्ट टूडे, सिक्योर टुमारो इनवायरमेंटल लीगल लिटरेसी एंड कम्यूनिटी प्रोटेक्शन इनिशिएटिव एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने करते हुए उपस्थित ग्रामीणों वन विभाग के अधिकारियों कर्मियों सहित भ्रमण में आए लोगों को विषय से संबंधित जानकारी दी। पीएलवी अमर कुमार ने भी उपस्थित ग्रामीणों एवं पार्क के कर्मियों के बीच कानूनी पंपलेट का वितरण किया। विषयों से संबंधित मामलों पर विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यावरण एवं बाल विवाह पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कई बिंदुओं पर उपस्थित लोगों के सवालों का जवा...