अररिया, जून 13 -- अररिया, संवाददाता। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन सभागार में आयोजित श्रमिक जनसंवाद और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर सदर एसडीएम रवि प्रकाश, श्रम अधीक्षक अमित कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वकास, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शंभु रजक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर डीएम ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक अभिशाप है, जो बच्चों के बचपन और शिक्षा को छीनता है। उन्होंने शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने और बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने जिला को बाल श्रम मुक्त करने का संकल्प भी दिलाया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में जिले के 211 पंचायत...