अररिया, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सावन माह की शुरूआत के साथ झमाझम वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के चहेरे पर मुस्कान लौट आई है। बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए संजीवनी बन कर आई है। यह किसानों पर दिख रही मुस्कान से साफ झलक रहा है। बीते कई दिनों से किसान बोरिंग के सहयोग से पानी खेतों में डाल धान रोपनी कर रहे थे। लेकिन इस बारिश ने किसानों की मुश्किलें व खर्चों को आसान कर दिया। बीते दो तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही अच्छी वर्षा से खुश किसान धान की रोपनी में जुट गये हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अनुमंडल में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। उसके बाद मौसम में बदलाव के साथ वर्षा में कमी आ सकती है। साथ ही कहीं कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है। इधर वर्षा से स...