अररिया, जून 15 -- अररिया, निज संवाददाता। भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अपने जन्मदिन पर लालू प्रसाद कुर्सी पर आराम से बैठे रहे। एक समर्थक ने लालू प्रसाद के पैर के पास बाबा साहेब की तस्वीर लेकर फोटो खिंचवाई। उसे न तो लालू प्रसाद ने मना किया और न ही राजद के दूसरे नेताओं ने ऐसा करने से रोका।रविवार को अररिया स्थित आवास पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह प्रेसवार्ता कर कहा कि लालू प्रसाद ने बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों के पास रखकर पूरे दलित समाज का अपमान किया है।वे दलित विरोधी हैं। लालू प्रसाद को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।सांसद ने कहा कि जिस बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया।बाबा साहेब ने समरसता का पाठ पढ़ाकर अधिकार के साथ जीवन...