भागलपुर, फरवरी 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि के मौके पर मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में चार पहर पूजा होगी। पूजा को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक भजन कीर्तन के माध्यम से समां बांधेंगे। बुधवार की रात्रि बाबा खड्गेश्वर नाथ का विशेष शृंगार किया जाएगा। रात भर जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें जिले के प्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी जला बिखरेंगे। इसके अलावा भोले बाबा का चार पहर पूजा भी किया जाएगा। इसकी जानकारी मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने देते हुए बताया कि बुधवार को भोला बाबा का रात्रि में बाबा खड्गेश्वरनाथ का चार पहर पूजा किया जायेगा। पहला पूजा रात्रि के 10 बजे गाय की कच्चा दूध से की जाएगी। दूसरी पूजा रात्रि 12 बजे दही से, तीसरी पूजा रात्रि दो बजे शुद्ध घी से...