भागलपुर, जुलाई 4 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी - धपड़ी सड़क पर बाइक पर लदे बोरियों से 235 लीटर रेशम लीची नेपाली शराब जब्त किया। इस क्रम में तस्कर पानी लगे खेत में कूदकर भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक इस्लाम उद्दीन के बयान पर पलासी थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह गश्ती के दौरान कलियागंज में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर शराब लादकर एक बाइक सवार तस्कर सिकटी की ओर से रेलवे लाइन पारकर धपड़ी की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस बल उक्त पक्की सड़क पर पहंच कर किनारे बाइक का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार चालक गाड़ी के पीछे बोरी में नेपाली शराब लेकर आ रहा था । पुलिस पर नजर पड़ते...