अररिया, जुलाई 10 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। गुरुवार की देर रात नरपतगंज थाना क्षेत्र के पथराहा नहर के समीप बाइक लुटेरा ने एक सब्जी विक्रेता को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। खून से लथपथ युवक को स्थानीय लोगों के मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक का नाम शैलेंद्र कुमार बताया जाता है जो नरपतगंज के दरगाही गंज पंचायत के पथराहा वार्ड संख्या 7 निवासी गरीब लाल बहरदार का पुत्र है। घटना के संबंध में घायल शैलेंद्र ने बताया कि वह है हाट बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है। फुलकाहा बाजार से वह चंदा नहर के रास्ते घर जा रहा था। वही रास्ते में अपराधियों ने बाइक रोकने का प्रयास किया मगर वह नहीं रुके और सीधे बढ़ते रहे। उसके बाद अपराधी ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके दाहिना पैर में लगी। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर ...