भागलपुर, जुलाई 21 -- जोकीहाट, एक संवाददाता अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन टॉल टैक्स के पास रविवार की देर रात एक बाइक ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बहरूद्दीन उर्फ बाहरो काकन पंचायत के वार्ड नंबर 14 शेरलंघा गांव निवासी स्व हाजी जाबुल का बेटा था। गंभीर रूप से घायल मंजर आलम भी इसी गांव का रहने वाला है। घायल का पूर्णिया में सघन इलाज चल रहा है। घटना के बाद से ही मृतक के घरों में कोहराम मचा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पोस्टमार्टम कराने से इंकार जाने पर पुलिस ने मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंजर आलम ...