अररिया, जुलाई 4 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकंतरी पंचायत के डोम सड़क स्थित पनभिजुवा मोड़ के पास गुरूवार सुबह बांसबिट्टी में बांस से लटका एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। युवक के गले में कपड़े का फंदा लगा था। युवक की पहचान पड़रिया पंचायत के सालगोडी वार्ड नंबर छह निवासी मो नसीम के बेटे मो शकील के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिंदा होने की आशंका पर ग्रामीणों ने युवक के शव को नीचे उतारा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इधर सूचना पर सिकटी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी। थानेदार नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की संजीदगी से जांच की जा रही है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई...