भागलपुर, अगस्त 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर वार्ड संख्या दस में बांस काटने के विवाद में मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर किरण देवी पति उदयानन्द यादव ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित किरण देवी ने बताया कि वे अपनी निजी जमीन में लगी बांस कटा रही थी। इस बीच गांव के ही कृष्णदेव यादव आकर बोला कि बांस क्यों कटा रही हो। इस पर मैने कहा कि मेरे निजी जमीन में बांस लगा हुआ है, इसलिए बांस कटवा रही हूॅ। इस पर वे गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मेनका देवी, जयनंदन यादव, रघुनंदन यादव, चांदनी देवी, डोली देवी आकर बाल पकड़ कर लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट करने लगे। इस बीच बचाने आये बेटा पिंटू कुमार यादव को वे लोग मारपीट कर ने लगे। इस दौरान पॉकेट में रखे 50 हजार रुपया छिन लिये।...