भागलपुर, अगस्त 19 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के बरदबट्टा गांव से ससुर का इलाज कराने आई विवाहिता का बाजार में सामान खरीदने के क्रम में बच्चो सहित अगवा कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत बरदबट्टा निवासी अपहृता के ससुर ने ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी अमित मिश्रा उर्फ ललित कुमार झा, नगीना देवी व सुजीत कुमार झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। घटना बीते 13 अगस्त की बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 13 अगस्त को वे अपनी बहू,पोता व पोती के साथ इलाज कराने पलासी आये थे। थोड़ी देर बाद मेरी बहु मुझे एक दुकान में बिठाकर बोली कि मैं बच्चो को कुछ सामान दिलवाकर आती हूं। जब करीब तीन घंटे के बाद भी वे लोग वापस नही लौटी तो खोजबीन शुरू किए। इसी क्रम में जानकारी मिली कि उक्त नामजद लोगो ने हमारी बहु को बहला फुसला कर अगवा कर लिया है।...