अररिया, जून 17 -- नरपतगंज(अररिया) (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती बसमतिया वार्ड 10 में डीलर के खिलाफ लाभुकों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि डीलर द्वारा डेढ़ किलो अनाज की कटौती एवं लाभुकों के साथ मनमानी का आरोप लगा रहे थे लाभुकों का कहना था कि उन्होंने जांच के लिए लाभुकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी अरारिया , अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरपतगंज को देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लाभुकों में मुसरत खातून, शबनम, तजमुल हक, मोहम्मद नाजिम ,मसमुदा , खातून ,इब्राहिम, एनुल हक , शौकत अली ,नायमा खातून, सायरा बानो,खैरुन निशा,सबना, रहमतुल्लाह ,वासिक सहित दर्जनों की संख्या में लाभुकों ने बताया कि बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के डील...