भागलपुर, नवम्बर 5 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मित्र राष्ट्र नेपाल एवं भारत के भौगोलिक रूप से एक दूसरे से करीब तो है ही अध्यात्म के जरिए भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसका ताजा उदाहरण है नेपाल के सप्तकोशी नदी किनारे स्थित बराह क्षेत्र मंदिर जिसमें भगवान विष्णु के पूजा अर्चना और सप्तकोशी नदी में विहार के विभिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना । बताया जाता है वराह क्षेत्र में साक्षात भगवान विष्णु विराजमान होने की बातें कही जाती है। जहां इस बार कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नेपाल में पहुंचकर जलाभिषेक किया। जोगबनी से नेपाल के विराटनगर होते हुए भारतीय श्रद्धालु सप्तकोशी नदी स्थित चतरा गद्दी पहुंचे और वहां से दुर्गम पहाड़ियों पर छह किलोमीटर कठिन रास्ता तय करके बराह भगवान अर्थात भगवान विष्णु के मंदिर में जलाभिषेक...