भागलपुर, अगस्त 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित महज 250 मीटर की एक कच्ची सड़क इन दिनों न सिर्फ इस क्षेत्र की बदहाली की कहानी बयां कर रही है, बल्कि प्रशासनिक उपेक्षा और राजनीतिक उदासीनता की मिसाल बन चुकी है। यह सड़क, जो गांव के लगभग एक हजार लोगों को थाना, ब्लॉक,अंचल अस्पताल,बाजार,स्कूल और आंगनबाड़ी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ती है। आज़ादी के 78 साल बाद भी अब तक पक्की नहीं हो सकी है। हर साल की तरह इस साल भी बारिश शुरू होते ही यह रास्ता कीचड़ और जलजमाव से भर चुका है, जिससे यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर महिलाओं, बच्चों, छात्रों और बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गर्भवती महिलाएं के लिए ऑटो, एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। बीमारों को कंधा पर ...