अररिया, जुलाई 8 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित करबला मैदान मे सोमवार को मोहर्रम के दूसरे दिन बरदाहा कॉलेज चौक, लाटखरीद व बरदाहा एवं कुर्साकांटा के हरिपुर बलचंदा व ढेंगरी बैरगाछी से आये जंगियों की टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखा कर लोगों को खुश कर दिया। मैदान मे खेल के शुरुआती दौर मे राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्र गान का सम्मान कर राष्ट्र भक्त का परिचय दिया यहां लाठी फरसा तलवर के जोखिम भरा खेल देख लोग हैरत रह गये। करतब दिखाने मे हरिपुर बलचंदा के खिलाडी का सबसे उम्दा प्रदर्शन हुआ वही ढेंगरी बैरगाछी डेढुआ कॉलेज चौक तथा लाटखरीद के टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा। पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पुर्व प्रमुख मो कमरुज्जमा बरदाहा मुखिया परवेज आलम व बरदाहा पैक्स अध्यक्ष गौरीकांत झा शुरू से अंत तक खिलाडियों का प्रदर्शन दे...