भागलपुर, अगस्त 9 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता प्रखंड की सहवाजपुर पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नवगठित सचिव का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें भू-दाता के वंशज जितेंद्र झा के प्रतिनिधित्व में बबीता देवी को सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस मौके पर विभाग से आये पर्यवेक्षक विरेन्द्र मिश्र साथ में अमीत झा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके अलावे मुखिया बैजनाथ मंडल, पंचायत समिति शशिर मिश्रा,पूर्व मुखिया गुरुदेव बाहरदार,पूर्व सचिव अनिल झा, पूर्व सचिव संजय ठाकुर, उप मुखिया सह अध्यक्ष क्रांति झा, सोनक मिश्रा,शेखर मंडल,मुन्नु मिश्रा,समाजसेवी वीरेंद्र आनंद, दीपक झा,अमित मिश्रा,अमित झा,लाल बाबू,आरती झा,धर्मनाथ झा,पुन्यानंद मिश्रा,मिथुन बहरदार, सुशील बहरदार,शिक्षक विनोद राय सहित बड़...