अररिया, जून 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में कब का गर्मी दस्तक दे चुकी है। हर दिन तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस मौसम में हो रहा ये बदलाव बड़ों के साथ-साथ बच्चों की सेहत को प्रभावित कर सकता है। इसलिये अभिभावकों के लिये अपने छोटे बच्चों का सही से देखभाल काफी जरूरी हो चुका है। बदलते इस मौसम में बच्चों को कई तरह के संक्रमण के साथ-साथ डायरिया, पानी की कमी जैसी समस्या बेहद आम है। इससे बचाव के लिये बच्चों को कड़ी धूप के साथ सुबह व शाम पड़ने वाली ठंड के साथ ठंडी हवाओं से बच्चों का बचाव जरूरी है। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय ने बताया कि गर्मी का मौसम अब अपना प्रभाव दिखाने लगा है। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे मौसम में बच्चों को पानी की कमी, हीट स्ट्रोक व डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिये अभिभावकों ...