भागलपुर, नवम्बर 21 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यही कारण है कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। मौसम का सबसे अधिक असर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो पर दिख रहा है। पिछले 15 दिनों में पीएचसी कुर्साकांटा में आधे से अधिक मरीज मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रणय प्रभात ने बताया कि प्रत्येक दिन सौ से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से आधे से अधिक मरीज सर्दी, खांसी, बुखार की बिमारी से जुड़े आते हैं। सावधानी बरतें - डॉ प्रणय प्रभात ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर सेहत पर भी काफी दिख रहा है। दिन में धूप रहता है। शाम होते ही ठंढ बढ़ जाती है। मौसम में बदलाव...