अररिया, जुलाई 2 -- बथनाहा, एक संवादाता। बथनाहा से दीपौल तक की सड़क जर्जरावस्था में तड़प रहा है। हालांकि इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की बात कही जा रही है। इसके लिए 9.5 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए इस योजना को प्राथमिकता दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से यह सड़क खराब हो गई थी। इस बार निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि भविष्य में भारी वाहन चलने के बाद भी सड़क खराब नहीं हो। करीब पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क बनने से बथनाहा बस्ती, दीपौल और भवानीपुर गांव के लगभग दस हजार लोगों को फायदा होगा। इस इलाके के लोग बथनाहा बीरपुर चौक बाजार इसी रास्ते से आते-जाते हैं। बथनाहा पहुंचने के बाद ही लोग जोगब...